आप तो इश्क़ में दानाई लिए बैठे हैं
और दिवाने हैं कि रुस्वाई लिए बैठे हैं हम
ख़ाना-ए-हिज्र में यादें तिरी रक़्साँ होंगी
हम इसी शौक़ में तन्हाई लिए बैठे हैं
तजरबा हम पे तग़ाफ़ुल का न कीजे वर्ना
कुछ हुनर हम भी करिश्माई लिए बैठे हैं
एक मुद्दत से वो वहशत है कि बस क्या कहिए
घर में हम इक दिल-ए-सहराई लिए बैठे हैं
तक़्वियत अज़्मत-ए-किरदार से पाई है कि हम
ना-तवानी में तवानाई लिए बैठे हैं
तालियाँ आज यहाँ ख़ूब बजेंगी 'नुसरत'
सब के सब अपने तमाशाई लिए बैठे हैं
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें