आओ शमा जलाएँ (गीत)

भटक रहा है क्यूँ दर-दर,
स्वयं को अब जगाएँ।
अंतःकरण में तमस है,
आओ शमा जलाएँ।

सुंदर-सुंदर बातें भी,
अमल बिन सब व्यर्थ है।
तार जुड़ेगी जब उससे,
तब समझना अर्थ है।
बिन गुरु ग्रंथ बेकार है,
उनसे प्रीत लगाएँ।
अंतःकरण में तमस है,
आओ शमा जलाएँ।

लोक प्रसिद्धि मोक्ष कैसे?
चलो वहम से निकलें ।
करके संवाद प्रकृति से,
जीवन को ही पढ़ लें।
भव पार लगे अब ख़ुद को,
खेवनहार बनाएँ।
अंतःकरण में तमस है,
आओ शमा जलाएँ।

भूल भुलैया उलझन है,
उजाड़ भ्रम की टाटी।
गुमनाम भले तू रह ले,
पर रहे सजग माटी।
समाहित कर ब्रह्मांड को,
अणु में बृहद समाएँ।
अंतःकरण में तमस है,
आओ शमा जलाएँ।


लेखन तिथि : 29 अप्रैल, 2022
यह पृष्ठ 85 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सजन स्वप्न में आए थे


पिछली रचना

मैं मान रहा हूँ हार प्रिये
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें