आँख उठाई ही थी कि खाई चोट,
बच गई आँख दिल पे आई चोट।
दर्द-ए-दिल की उन्हें ख़बर क्या हो,
जानता कौन है पराई चोट।
आई तन्हा न ख़ाना-ए-दिल में,
दर्द को अपने साथ लाई चोट।
तेग़ थी हाथ में न ख़ंजर था,
उस ने क्या जाने क्या लगाई चोट।
यूँ न क़ातिल को जब यक़ीं आया,
हम ने दिल खोल कर दिखाई चोट।
और क्या करते हम बला-कश-ए-ग़म,
जो पड़ी दिल पे वो उठाई चोट।
कहीं छुपती भी है लगी दिल की,
लाख 'फ़ानी' ने गो छुपाई चोट।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें