मनसा, वाचा, कर्मणा से,
सरसब्ज़ हैं आप,
तो आने वाला कल अच्छा है।
मन से परोपकार करना,
मन से किसी दिल को
सांत्वना देना,
यही उत्तम है
और सब कच्चा है।
वाणी आदमी को, कहाँ से
कहाँ पहुँचाती है।
मीठे वचन इंसान को
ख़ुशी देती है,
कटु वचन
इंसान को ठेस दिलाती है।
अश्वासन से मिला भरोसा,
कभी कड़वाहट में
बदल देता है।
और कभी
वचन ही
चौदह साल
वनवास लेता है।
वचन पड़ गया
झूठा तो,
हर मोड़ पर
खाता ग़च्चा है।
वचन के पक्के
रहो तो,
आने वाला कल अच्छा है।
कर्म करो ऐसे जग में
पहचान बने तुम्हारी।
कर्तव्य से ही होता है
राजा और रंक।
कर्म ने ही कइयों की,
ज़िंदगी सँवारी है।
वेद पुराण और ऋषी मुनियों
की यही तो
जग के लिए शिक्षा है,
संयम और मितव्यता,
बनी रहे जीवन में
तो आने वाला
कल अच्छा है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें