आज परिणति पा रहे हैं जन्म जन्मांतर!
यह युगांतर है, न क्षण लघु एक भयकातर!
क्या न मानव-सभ्यता ही भूमिजा पावन?
क्या न इसको क़ैद में डाले हुए रावण?
क्या न बँधता जा रहा पर सेतु रामेश्वर?
स्वर्णलंका और अणु के अस्त्र की माया,
दर्पमति लंकेश फिर सब विश्व पर छाया;
किंतु नवयुग-रविउदय से हारते निशिचर!
मूल मानव जूझता फिर मनुज दानव से,
प्रगति का जयघोष उठता रक्त-अर्णव से!
क्रांति के ज्वालामुखी ही शांति के निर्झर!
चिर पुनीता है हमारी सभ्यता सीता,
पर न उसका भी परीक्षाकाल है बीता!
नियति-शासित हैं यहाँ जगदंब-जगदीश्वर!
नियतिगति भ्रू-भंगिमा है जिस अगोचर की,
वही सीमाबद्ध अपरंपार होकर भी!
आज वह संघर्षरत कण में बसा आकर!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें