हे युग-पुरुष! ओ प्रेमचंद
तेरी लेखनी के नींव पर
है टीका हुआ
हिन्दी साहित्य का मानसरोवर,
जिसकी लहर से उठती उफान
नव-हस्ताक्षरों का है वरदान, जिसने
तेरी सेवासदन की छाया में रहकर
प्रतिज्ञा की है
उजागर करने को
सभ्यता का रहस्य।
हे महामानव! ओ प्रेमचंद
तेरी सरल और सजीव भाषा की
रंगभूमि पर
ग्राम्य जीवन की
हर तश्वीर फैली है
जिसपर,
चीख़ता है गोदान
सिसकती है निर्मला
बेचैन है गबन
कल की पृष्ठभूमि पर
आज को दोहराने को
मुँह खोलता है
हे लेखन सम्राट! ओ प्रेमचंद
तुम्हारी कल की लेखनी में
आज बोलता है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें