
रोहित गुस्ताख़
रोहित रजक
गुस्ताख़
4 मार्च 1997
2014
विज्ञान स्नातक (गणित)
संचालक (रफ कॉपी ओपन माइक)
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार
साहित्य लोक इमेजिन ग्रुप द्वारा सम्मानित
गिरधारी लाल रजक
सुमित्रा रजक
मोहित रजक
निशा रजक
बारे में
रोहित गुस्ताख़ जी का जन्म मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्तिथ बानौली गाँव में 4 मार्च 1997 को हुआ था। उनकी रुचि बचपन से ही साहित्य की ओर रही है। तदुपरांत पढ़ाई के सिलसिले में अपना घर छोड़ा और 2013 में वे दतिया आ गए जहाँ उन्होंने हायर सेकेंडरी तथा विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की उसके बाद डी.एलएड की। इस समय वो शहर में ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है।