देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ये वक़्त जो खिसक रहा हैं चाँद की उड़ान में (ग़ज़ल)

ये वक़्त जो खिसक रहा हैं चाँद की उड़ान में,
उत्सुकता की चादर फैली हैं कवि के मकान में।

दिख रही हैं बारिश की धारा बहते नीर लिए,
अब्र-ओ-कायनात रो पड़ा कवि के दरमियान में।

हो वस्ल गर निस्बत से पहले, ये बे-ईमानी हैं,
व्याकुलता की तरंगें उड़ रही कवि के ध्यान में।

संगत-ए-तन्हाई गुफ़्तगू-ए-दिल साझा करते हैं,
हो मयस्सर अब तिरी दीद कवि के ख़ानदान में।

आस्ताँ-ए-वफ़ा की जानिब मसर्रत से आऊँगा,
अब मिटेंगी ब'अद-ए-हिज्र कवि के ज़मान में।

जल रहा हैं मिरा क़तरा-क़तरा तिरे इंतिज़ार में,
अब तो आ जाओ आशुफ़्ता कवि के जहान में।


लेखन तिथि : अक्टूबर, 2021
अरकान : मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन
तक़ती : 1212 1212 1212 1212
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें