देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ये तो नहीं कि ग़म नहीं (ग़ज़ल) Editior's Choice

ये तो नहीं कि ग़म नहीं,
हाँ मिरी आँख नम नहीं।

नश्शा सँभाले है मुझे,
बहके हुए क़दम नहीं।

कहते हो दहर को भरम,
मुझ को तो ये भरम नहीं।

और ही है मक़ाम-ए-दिल,
दैर नहीं हरम नहीं।

तुम भी तो तुम नहीं हो आज,
हम भी तो आज हम नहीं।

क्या मिरी ज़िंदगी तिरी,
भूली हुई क़सम नहीं।

'ग़ालिब'-ओ-'मीर'-ओ-'मुसहफ़ी',
हम भी 'फ़िराक़' कम नहीं।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें