देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वसुंधरा (कविता) Editior's Choice

आसमान रूठ गया,
हुई धरती लहूलुहान।
जानवर भी रो रहें,
पेड़ हुए निष्प्राण।

पहाड़ मिट रहें,
सुख रही नदियाँ।
जाने कहाँ गई वो,
हरी भरी वादियाँ।

आओ मिलकर पेड़ लगाएँ,
धरा को करें हरा भरा।
आने वाली पीढ़ी को दें,
इक हरी भरी वसुंधरा।


लेखन तिथि : 1 अप्रैल, 2021
मानव द्वारा हो रही प्रकृति की अवहेलना पर विह्वल हो कर रतन कुमार अगरवाला द्वारा प्रस्तुत उनकी पहली छोटी सी रचना। रचना के साथ जो चित्र संलग्न है, वह उनके द्वारा ही अंकित किया गया है।
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें