देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

उम्मीद पर करने लगी संवेदना हस्ताक्षर (नवगीत)

उम्मीद पर करने लगी
संवेदना हस्ताक्षर।

हैं ख़्वाब आँखों के
पखेरू हो गए।
विश्वास के पर्वत
सुमेरू हो गए।।

आशा अँगूठा छाप थी
अब हो गई है साक्षर।

पल्लव को हरियाली
रही है दुलार।
छलक पड़ा ऋतुओं का
मौसम से प्यार।।

चमकीले हैं मोती जैसे
चौपाई के अक्षर।


  • विषय :
लेखन तिथि : 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें