देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

तुम हो, तुम्हारी याद है (कविता) Editior's Choice

तुम हो, तुम्हारी याद है
और क्या चाहिए!
दिल में एक जज़्बात है,
और क्या चाहिए!
हृदय में उमड़ता सागर है,
बहते ख़्वाबों के झरने हैं।
तुझे पाने की ख़्वाहिश है,
औ उठते हृदय में तरंगे हैं।
ग़म के बादल छाते है,
ऑंखें अश्रु बहाती है।
चाॅंदनी नभ में हँसती है,
औ तू चुपके से आती है।
जीवन में तेरा साथ है,
और क्या चाहिए!
तुम हो, तुम्हारी याद है
और क्या चाहिए!
प्रेम एक परिभाषा है,
तू ही जीवन आशा है।
धैर्य टूटता संबल का,
देती तू ही दिलासा है।
तू ही मेरी कल्पना थी,
बिन तेरे कल्पना था।
हर तरफ़ ही धोखा था,
ना ही कोई अपना था।
तुझसे ही मर्याद है
और क्या चाहिए!
तुम हो, तेरी याद है,
और क्या चाहिए!


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 18 अक्टूबर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें