देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

तुम और तुम्हारी याद (कविता)

इंद्रधनुष के रंगों में रँगता है
जब दिन,

स्मृतियों में घुलती है
गुलाब की गंध
और खिल जाता है एक फूल
तुम्हारे नाम का।

तुम्हारा अभिज्ञान
रंगों की बौछारों के संग
उड़ते गुलाल-सा फैलता है
और तुम्हारी कविता की तरह
बिना रँगे मेरे परिधान को
छू जाता है, अनछुए।

समुद्र के उफानों की तरह
बार-बार लौट आता यह दिन
स्मृतियों में
बादल के टुकड़ों-सा
बरस जाता है,
तब मुझे लगता है,
वर्षों से सिंचित धरती में
अपनी जड़ों को पा लिया है
मैंने।


रचनाकार : शैलप्रिया
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें