देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

शजर-ए-ग़ज़ल से लाया हूँ एक शे'र फ़रियाद कर (ग़ज़ल)

शजर-ए-ग़ज़ल से लाया हूँ एक शे'र फ़रियाद कर,
क़ीमत इश्क़ होगी मैं बेच दूँगा ख़ुद को बर्बाद कर।

सारे जहाँ की तबस्सुम इक तिरे लबों पर सजा दी,
ख़ुदा-रा तू सिर्फ़ मुस्करा, यूँ ना दिल-ए-नाशाद कर।

नफ़स-ए-तिमिर में कोई अक्स दूधिया दिखता हैं,
अमावस की रात में तू यूँ चेहरे को ना आज़ाद कर।

चाँद-ओ-चराग़ों से तिरा कुछ तो वाबस्ता रहा होगा,
सबको रखा तूने रौशन, अब मिरा घर आबाद कर।

ग़ज़ल-ओ-नज़्मों को छूने की शदीद प्यास थी मुझमें,
चल रही कर्मवीर की कविताई सिर्फ़ तुझें याद कर।


लेखन तिथि : अक्टूबर, 2021
अरकान : मुस्तफ़इलुन मुस्तफ़इलुन मुस्तफ़इलुन मुस्तफ़इलुन
तक़ती : 2212 2212 2212 2212
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें