शहीद-ए-आज़म (गीत)

वतन के लिए ओढ़े जो कफ़न,
कहलाए वो शहीद-ए-आज़म।
न रास आया ज़ुल्मों सितम,
यूँ कहलाए वो शहीद-ए-आज़म।
जिनकी हुकूमत का न डूबा उजाला,
उन्हें झुठला गए वो शहीद-ए-आज़म।
बंदूकें बोई फिर लहू से सींचा,
दहला गए वो शहीद-ए-आज़म।
हर ज़ुल्मों की टक्कर में सरफ़रोशी का नारा,
सिखला गए वो शहीद-ए-आज़म।
रंगा बसंती फाँसी का फंदा,
चूमे उसे जब शहीद-ए-आज़म।
मरते-मरते भी अपनी वतन-परस्ती,
निभा गए वो शहीद-ए-आज़म।
इंक़लाबी नारा ज़मीं पे गूँजा,
तिनके सी उड़ती ज़ुल्मी हुकूमत,
बहा ले गए वो शहीद-ए-आज़म।


रचनाकार : गोकुल कोठारी
लेखन तिथि : 2017
यह पृष्ठ 29 बार देखा गया है
×

अगली रचना

समझाया हमने कि हम भी जले हैं


पिछली रचना

ज़िंदगी मौत से हारती नहीं
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें