देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सीख लिया है तुमसे कान्हा (कविता)

सीख लिया है तुमसे कान्हा,
मैंने भी मुस्काना।
स्वयं कठिन जीवन जीकर के,
गीता ज्ञान सिखाना।

राधा जी से सीख लिया है,
कान्हा में रम जाना।
मीरा जी से सीख लिया है,
प्यार के गीत सजाना।

सीख लिया है तुमसे कान्हा,
मैंने प्रेम तराना।
इस दुनिया मे आकर केवल,
सीखा प्यार लुटाना।

सीख लिया है तुमसे कान्हा,
हँस कर दुःख सह जाना।
औरों की ख़ुशियों के ख़ातिर,
न्यौछावर हो जाना।

सीख लिया है तुमसे कान्हा,
मैंने भी मुस्काना।
स्वयं कठिन जीवन जीकर के,
गीता ज्ञान सिखाना।


लेखन तिथि : 19 अगस्त, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें