देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सफलता का रहस्य (कविता)

दूसरों की ख़ूब सुनिए,
उस पर मनन भी कीजिए ख़ूब।
बात जो हो अपने काम की,
उसे याद भी रखिए ख़ूब।।
जीवन की जंग में,
इसका कीजिए ख़ूब सदुपयोग।
जीत आपकी ही होगी,
कहने में नहीं कोई संकोच।।

ज़िंदगी में हार-जीत की,
चिन्ता न कभी कीजिए।
हारे तो भी पुनः जीत की,
बड़ा सबक़ तो पाइए।।
साधन के अभाव में,
मंज़िल होती नहीं कभी दूर।
लगन-मेहनत की अटूट कोशिश,
साथ निभाती भरपूर।।

याद हमेशा रखना है,
बूँद-बूँद से घड़ा भरता है।
छोटे-छोटे साधनों से,
मानव एवरेस्ट पर चढ़ता है।।
छोटी-छोटी जीत पर,
कभी न अपने ऊपर इतराएँ।
विनम्रता एवं धैर्य को,
कभी न जीवन में खोएँ।।


लेखन तिथि : जुलाई, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें