देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सावन (कविता) Editior's Choice

सावन की बरखा में
तन-मन झूम रहा है,
धरा को मानो आकाश
बूँदों से चूम रहा है।
चिंताओं की चादर ओढ़े
कृषक बैठा था,
बरखा की बूँदें देख
अब नव स्वप्न बुन रहा है।
जब जब गिरते
बूँदों के मोती पत्तों पर,
तब प्रकृति रचित संगीत
संसार सुन रहा है।
हरी-भरी फ़सलों को देख
कृषक आज कान्हा बनकर
मस्ती में घूम रहा है।


लेखन तिथि : 2 जुलाई, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें