देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रावण वध (कविता) Editior's Choice

मैं
स्वयं रावण हूँ
प्रति क्षण स्वयं से
अंदर ही अंदर लड़ता हूँ,
बाहर
माया मोह का
एक घना जंजाल है।

बुद्ध
महावीर
कबीर
स्वयं की चेतना को जागृत कर
प्रकृति पढ़ लिए
काटकर
सारे भव बंधन
एक असीम
चिंतन-मनन की दुनिया में
विलीन हो गएँ
अचेतन ही रावण है
चेतन की प्रक्रिया युद्ध है
प्रकृति से परे होना
रावण वध है।


लेखन तिथि : 4 अक्टूबर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें