देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी (कविता)

भूमंडल में गूँज रही है,
ऋषिवर बापू की गाथा।
था वह मनुज हिमालय सा,
नहीं झुका जिसका माथा।
भय का बिलकुल नाम नहीं था,
सत्याग्रह आंदोलन में।
सारी जनता मुग्ध हुई थी,
महामंत्र के मोहन में।
भीषण लू चलती हो चाहे,
बरसे बर्षा का पानी।
निर्भय संत बढ़ा जाता था,
पैरों में गति तूफ़ानी।
पाप ग़ुलामी से जब धरती,
त्राहि-त्राहि थी चीख़ पड़ी।
मोहन ने तब गांधी बन कर,
भारत माता मुक्त भारत करी।
सत्य अहिंसा व्रत को ले तब,
चरख चक्र ले हाथ में,
मिटा दिया दासत्व कलुषतम,
अंकित भारत माथ में।


लेखन तिथि : 25 जनवरी, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें