देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रक्षा बंधन (कविता)

कुछ रिश्तों की डोर
कभी टूट न पाए,
भाई-बहन के रिश्ते में
खटास कभी न आए।
छोटी-छोटी ग़लतियाँ
जब भाई करता,
माँ-बाप के ग़ुस्से का पारा
जब-जब चढ़ता,
प्यारी बहना माँ बनकर
तब हमें बचाए।
रक्षाबंधन के दिन
रोली चंदन चावल
की थाल सजाए,
प्यारे भैया के माथे पर
तिलक लगाए।
नाज़ुक रेशम की डोर को
कलाइयों पर बाँध,
भाई-बहन के रिश्ते को
और अटूट बना जाए।


लेखन तिथि : 4 जुलाई, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें