देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

प्यारी माँ (गीत)

चंदन जैसी माँ तेरी ममता,
तेरी मिसाल कहाँ दूँ माँ।
जनम मिले गर फिर धरती पर,
तेरा ही लाल बनूँगा माँ।

तूने कितनी रातें वारी,
जाग-जाग कर मुझे सुलाया।
अपने नैनों की ज्योति से,
तूने मुझको जग दिखलाया।

कैसे चुकाऊँ क़र्ज़ दूध का,
कितना मलाल करूँगा माँ,
तेरी मिसाल कहाँ दूँ माँ।
जनम मिले गर...

चल कर ख़ुद तपती राहों में,
तूने मुझको गोद उठाया।
नज़र लगे ना कभी किसी की,
काला टीका सदा लगाया।

मेर जीवन का तू हिसाब थी,
किससे सवाल करूँगा माँ,
तेरी मिसाल कहाँ दूँ माँ।
जनम मिले गर...

जीवन पथ से काँटे चुनकर,
तूने सुंदर फूल सजाया।
माँ ना कभी कुमाता होती,
औलादों ने भले रुलाया।

धरती नदिया पर्वत अम्बर,
तेरी मिसाल कहाँ दूँ माँ।
जनम मिले गर...

तेरे पावन अमर प्यार को,
मैं नादाँ था समझ न पाया।
ईश्वर भी ना तुझसे बड़ा है,
अब यह मेरी समझ में आया।

आँचल में फिर मुझे छुपा ले,
तेरा ख़्याल रखूँगा माँ,
तेरी मिसाल कहाँ दूँ माँ।
जनम मिले गर...


लेखन तिथि : 5 अप्रैल, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें