देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

प्यार वही है (गीत)

टूट गई तलवार मगर धार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।

ऐसा कोई संयोग कहाँ,
जिसमें छुपा वियोग न हो
मिलता उसे चैन कहाँ,
जिसके भीतर राग ही हो।

अब दूर है मुझसे, मगर यार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।

अब बीत गया उसका मिलना,
नादान; जो रोता उसके लिए।
तनिक बिछुड़न पर साहस खोता,
व्यर्थ है जीना जिसके लिए।

प्रेमविपिन था नहीं खिला, मगर बहार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।

क्या हुआ संग बिछुड़ गया तो,
सपना था जो नहीं फरा तो।
कभी मिलन तो होगा ही,
धैर्य भाव से डटा रहा जो।

भले "पथिक" भूल जाए, तेरा संसार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : मई, 2009
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें