प्रिय तुम कुछ बोलो
झोली शब्दों की खोलो
थाम लूँगी उन शब्दों को
सजा लूँगी माथे पर
सहेजूँगी जीवन भर
समेट लूँगी उन्हें मन में
फैला दूँगी मन आँगन में
ख़ुशबू से सरोबार हवाएँ होंगी
हर्षित सुरभित फ़िज़ाएँ होंगी
तुम्हारे शब्दों के सागर में
सलिला-सी समा जाऊँगी
या सुरों से सजाकर उन्हें
गीत कोई मैं गाऊँगी
पिरो लूँगी प्रेम तागे से
पहन उन्हें मैं इठलाऊँगी
ये ही तो हैं मेरी जीवन बहार
तृषित मन पर सावन की फुहार
शब्द ही तुम्हारे हैं मेरा संबल
मेरे नयनों का यही तो है अंजन
तोड़ दो भावनाओं के तटबंध
मिटा दो सारे अंतर्द्वंद्व
द्वार हृदय के सारे खोलो
प्रिय तुम तो बस बोलो
कानों में मिसरी घोलो
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें