देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पूनम की रैन (कविता)

बांडी की तरह लगते
ज़हरीले गोल गोल मटमैले
सुनहरे श्याम कैश,

आँखें ठहर जाएँ,
खुली की खुली रह जाए,
ऐसे दिल पर आघात करते तेरे नैन।

लबों पर वर्णित
सुलगती, प्रेममयी बोलती नकारती आवाजें,

गाल हैं जैसे
साँझ की लालिमा
किसी धोरे के वक्ष पर गिरी हो,

मुख से बिखरता
रंगोली सा आकर्षण
मेरे ह्र्दयपटल पर
लूट रहा मेरा चैन,

कर्मवीर को लग रही
तू कृष्णपक्ष में पूनम की रैन।


लेखन तिथि : 30 अगस्त, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें