देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पितृ पक्ष में तर्पण (कविता)

पुरखों से चली आ रही परंपरा,
पितृ भक्ति में होकर अर्पण,
पार कराने उनको वैतरणी,
पहुँचते गयाजी में करने तर्पण।

अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में,
पितृ पक्ष में आते पितृगण,
प्रतिपदा से अमावस्या तक,
ऋण चुकाते सभी पुत्रगण।

पिंडदान का होता विधान,
काग रूप में देते दर्शन,
आशीष बरसाते ख़ुशी-ख़ुशी,
धन्य हो जाते पाकर तर्पण।

तीन पीढ़ी पितृलोक में रुक,
मुक्त हो जाते पाकर तर्पण,
उद्धार होता उनकी आत्मा का,
स्वर्ग लोक में करते पदार्पण।

पितरों को जो भूखा रखते,
होता सर्वदा उनका अमंगल,
अपयश के भागी हैं बनते,
मुक्ति नहीं पितृलोक में मिलता बंधन।


रचनाकार : आशीष कुमार
लेखन तिथि : 17 सितम्बर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें