देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पर्यावरण और गाँव (दोहा छंद)

योगी रोगी हो गए, कहाँ करे अब वास।
दूषित पर्यावरण से, मुश्किल में है साँस।।

अब कहाँ है पात हरे, सावन में भी पीत।
मौसम है बदला हुआ, ग़ुस्से में है मीत।।

ताल पोखर कहाँ गए, कहाँ घाट चौपाल।
कहाँ गई सहभागिता, कहाँ फ़क़ीरा चाल।।

सौदा है शादी नहीं, जहाँ अर्थ का बोल।
भौतिक दुनिया कर रही, दीन-हीन का तोल।।


लेखन तिथि : 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें