देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

परेशानी (कविता)

जब टपकता है
बूँद-बूँद मोती-सा पानी,
कजरारे बादलों के संग
उड़ता है सहेली का मन।

मन की पाती
लिख नहीं पाती
कि अक्सर हो जाती है हैरान
कि देहरी पर
गाँव का पहरा है,
गाँव पर शहर का,
शहर मकानों के जंगल हो गए हैं
और आदमी?
आदमी के गुम जाने की ख़बर
किसे है?
किसे लिखे पाती?
किसे सौंपे थाती?


रचनाकार : शैलप्रिया
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें