देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पगली (कविता)

प्रेम रंग में रंगी एक शहज़ादी,
मुहब्बत के हंसी रंग बुनती है।
पुष्प बिछाती राह में उसके,
काँटे ख़ुद के लिए चुनती है।

हाल बुरा उस शहजादी का,
नाम लिखती और मिटाती है।
ख़ुद ही ख़ुद से बातें करती,
ख़ुद ही हँसती और लजाती है।

नाम उसका पगली-दीवानी,
गली-गली वह फिरती है।
ऐसी है वह राधा रानी सी,
मीरा सी दीवानी दिखती है।

कुछ कहो उस पगली से,
कुछ और ही वो सुनती है।
ना जाने किसके रंग में रंगी,
उसे कान्हा ख़ुद को राधा बताती है।


रचनाकार : कमला वेदी
लेखन तिथि : 6 अक्टूबर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें