देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पालने की हँसी (कविता)

चाँदनी के उजले फ़व्वारों-सी
ख़ुशियाँ भर देती है मुझमें
पालने की हँसी।

यही हँसी
एक दिन बन जाती है कला,
और कल ढल जाएगी आस्थाओं में।

इसी तरह कभी हँसती होऊँगी मैं,
सुबह की ठंडी घास पर
ओस की तरह मचलती हुई।

आज व्यंग्य बन गई है
ज़िंदगी की हँसी।
तो फिर चाहती हूँ
आज पालने की हँसी पाना,
मगर कितना मुश्किल है
वहाँ तक पहुँच पाना।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें