देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरे पापा मेरे सांता क्लॉज़ (कविता)

क्रिसमस ईव है फिर से आई,
ख़ुशियों की सौगात है लाई।
नन्हे बच्चे चहक रहे हैं,
सबके दिलों में है ख़ुमारी छाई।

कोई चाहे प्यारी गुड़िया,
किसी को पसंद हैं गुब्बारे।
सबके सांता फिर आएँगे,
उपहार देने प्यारे-प्यारे।

मैं भी जब छोटा था,
मुझे भी उपहार मिलता था।
क्या होली क्या दिवाली,
हर त्यौहार क्रिसमस था।

मेरे भी सांता क्लॉज़ आते थे,
कपड़े खिलौने चॉकलेट सब लाते थे।
देखा था मैंने चुपके से,
वह पापा ही थे जो सांता बनकर आते थे।

थपकी देकर मेरे सर पर,
अपना प्यार लुटाते थे।
नींद में ही महसूस कर लेता,
वह पापा ही थे जो सांता बनकर आते थे।

अब मैं बड़ा हो गया हूँ,
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूँ।
क्या इसी बात से मेरे सांता नहीं आते,
एक बार जो गए छोड़कर मेरे पापा नहीं आते।


रचनाकार : आशीष कुमार
लेखन तिथि : 22 दिसम्बर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें