देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरा गाँव (गीत)

मेरा गाँव है पावन धाम।
बार-बार मैं करूँ प्रणाम।।

पेड़-पौधों से घिरा हुआ है,
धन-धान्य से भरा हुआ है,
सुख-सुविधा यहाँ तमाम।
बार-बार में करूँ प्रणाम।।

कुछ कच्चे कुछ पक्के मकान,
बसते हैं यहाँ सादे इंसान,
सुख-दुख में सब आते काम।
बार-बार में करूँ प्रणाम।।

साफ़-सुथरी चौड़ी गलियाँ,
मिलती हैं ऐसी थोड़ी गलियाँ,
साफ़-सफ़ाई का पूरा इंतज़ाम।
बार-बार में करूँ प्रणाम।।

कलाकारों का जन्म दाता है,
सबके दिल को ये भाता है,
दुनिया में है इसका नाम।
बार-बार में करूँ प्रणाम।।

समुन्द्र सिंह को लगे ये प्यारा,
यहीं पर देना जन्म दोबारा,
इतनी कृपा करना राम।
बार-बार में करूँ प्रणाम।।


लेखन तिथि : दिसम्बर, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें