देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मज़लूम यहाँ हैं प्यार करें (ग़ज़ल)

मज़लूम यहाँ हैं प्यार करें,
कुछ थोड़ा सा उपकार करें।

गर इश्क़ हुआ है धोखा तो,
फिर कैसे आँखें चार करें।

गजरा तो बालों में बाँधो,
फिर मिल जाएँ अभिसार करें।

है ऋतु जाड़े की फूल खिले,
फूलों में हरसिंगार करें।

जंग लगे औज़ार पड़े हैं,
उन औज़ारों में धार करें।

मज़बूत शिकंजा दुश्मन का,
अब उन लोगों पर वार करें।


लेखन तिथि : 2021
अरकान : फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन
तक़ती : 22 22 22 22
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें