देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मटके का पानी (कविता) Editior's Choice

कुँआ खोदता कौन है?
हल जोतता कौन है?
घर बनाता कौन है?
मवेशियाँ चराता कौन है?
पसीने से सिंचित
इन सब से सुख उठाता कौन है?

मैं अछूत हूँ
यह तमग़ा दिया कौन है ?

आज पूरा भारत सदमे में है?
नहीं! भला क्यूँ?
यह सदियों की परंपरा है,
इस परंपरा को तोड़ेगा कौन?
भगवान
देवी देवता
सरकारें
कोई नहीं आएगा।

एक ही मटके से पानी के लिए
ऐ! अछूत
उठ संघर्ष कर
तब तक लड़ जब तक
समानता न आ जाए।


लेखन तिथि : 17 अगस्त, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें