देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मकर संक्रान्ति (गीत)

मकर संक्रान्ति आज फिर से है आई,
लोहड़ी व पोंगल की लख-लख बधाई।

एकता का मधुर ये है संदेश लाई,
जो रसोई घरों में है खिचड़ी पकाई।

फिर महकने लगे राजपथ सज सुहाने,
अब विहग गा उठे मंजु मंजुल तराने।

फिर लगा कोकिलों का है कलरव सुनाने,
आहट मधुर मास की है लगी आज आने।

नील नभ में पतंगे पतंगे ही छाई,
हर तरफ़ देख लो दी उमंगें दिखाई।

मकर संक्रान्ति आज फिर से है आई,
लोहड़ी व पोंगल की लख-लख बधाई।


लेखन तिथि : 13 जनवरी, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें