देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मधुशाला (कविता)

मेरे अंदर भी है एक मधुशाला,
ख़्याल मेरे बने हैं साक़ीबाला।
जज़्बात समंदर लेता हिलोरे,
कलम परोसे काग़ज़ पर हाला।

लम्हे जो आज बने साक़ी हैं,
ज़िंदगी में वही रहते बाक़ी हैं।
तसव्वुर में है ठिकाना उनका,
जग में यूँ तो सब एकाकी हैं।

नशे की आदत सी पड़ जाती,
दिनोंदिन यह बढ़ती ही जाती।
मिले नहीं कभी चैन पल-भर ,
लगे हर राह मयकदे को जाती।

दिमाग़ में बसा एक जुनून सा,
मिलता उससे एक सुकून सा।
हालत हुई आदी शराबी सी,
मय के लिए दिल ममनून सा।।


रचनाकार : सीमा 'वर्णिका'
लेखन तिथि : 29 सितम्बर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें