देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

माँ फिर से वापस आ जाओ (गीत)

हे! माँ फिर से वापस आ जाओ।
लोरी मधुरिम कंठ सुना जाओ।।

मात! दंतहीन, बलहीन हूँ मैं,
अब अस्सी बरस का दीन हूँ मैं।
बाँहें पकड़कर माँ दे सहारा,
आज भी हूँ मैं तेरा दुलारा।

परियों की कथा, किन्तु आ जाओ।
लोरी मधुरिम कंठ सुना जाओ।।

लगा तेल उबटन, मालिश कर दे,
हाथ रख सिर पर आशीष भर दे।
खिला दे दूध भात का निवाला,
उतार नज़रें कर टीका काला।

माँ! गहरी नींद में सुला जाओ।
लोरी मधुरिम कंठ सुना जाओ।।

भूख है पर कोई नही सुनता,
अपने-अपने में क्यों है रमता।
स्वार्थ के साया में घूँटन है,
धुँधली तस्वीर में बस रुदन है।

माँ! अमर तथ्य घूँट पिला जाओ।
लोरी मधुरिम कंठ सुना जाओ।।


लेखन तिथि : 8 अगस्त, 2019
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें