देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

माँ की ममता (कविता)

तुम्हारे हर रुप को मेरा वन्दन है माँ,
तेरे इन चरणों को मेरा प्रणाम है माँ।
माँ तू ही यमुना और तुम ही जमुना,
तुम ही गंगा, कावेरी तुम ही नर्मदा।।

माँ तुझमे है दुर्गा और तुझमे लक्ष्मी,
ममता की हो मूरत भोली सी सूरत।
तुझमे ही गोरा एवं काली कुष्मांडा,
पूरी करती हो सदा मेरी हर ज़रूरत।।

माता हम सब है तुम्हारी ही संतान,
देती हो मुँख निवाला और मुस्कान।
तुम्हारे चरण में विश्व के चारों धाम,
तुझमे माँ सीता और राम भगवान।।

नौ महिने मुझको तुने गर्भ में पाला,
कई मुश्किलें परेशानियों को झेला।
सींचा था मुझको अपने इस लहू से,
और दिखाया मुझे दुनिया उजाला।।

गाय में ममता कुतिया में भी ममता,
शेरनी अथवा हथनी में देखा ममता।
जीव जन्तु सभी मे मातृत्व लालसा,
जुटा लेती हो बच्चों के लिए क्षमता।।


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : 5 मई, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें