देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

लक्ष्मीबाई (कविता)

विषय नहीं आज यह, वह नर थी या नारी थी,
लेकिन थी हाहाकारी, आदिशक्ति अवतारी थी।
मातृभूमि की आन पर जब भी बन आई है,
नर ही क्या यहाँ नारी भी लक्ष्मीबाई है।
युद्धभूमि में कौंध रही थी तड़ित दामिनी थी तलवार,
रिपु मस्तक का भेंट चढ़ाती, रणचंडी रण में साकार।
तितर-बितर दम्भी अंग्रेज, अब जान पर बन आई थी,
बंदूकों की गोली से जब तलवारें टकराई थी।
माँ दुर्गा कोई मिथक नहीं, वह सचमुच ही नारी थी,
आज फिरंगी देख रहे थे, कैसे उनपर भारी थी।


रचनाकार : गोकुल कोठारी
लेखन तिथि : 19 नवम्बर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें