देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कितना मुश्किल है पिता होना (कविता)

बदलते सामाजिक परिवेश में
बढ़ती ज़िम्मेदारियों तले
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए
झुकती कमर की चिंता छोड़
जी तोड़ मेहनत पर डटा होना
सुविधा संपन्न नव पीढ़ी के
नवांकुरों को पता ही क्या
कितना मुश्किल है पिता होना।

अपने सपनों को तोड़ कर
पाई-पाई जोड़ कर
उनके सपनों को ज़िंदा रखने के लिए
सर की पगड़ी भी गिरवी रख कर
क़र्ज़ तले भी ज़िंदा होना
बिना प्रश्नचिह्न लगे अपनी इच्छाओं की
पूर्ति कराने वाले क्या जाने
कितना मुश्किल है पिता होना।

सशक्त मार्गदर्शक बन कर
दिशाहीन पीढ़ी को सही राह दिखाना
उनमें सशक्त व्यक्तित्व निर्मित करने के लिए
उनके रोष द्वेष मनोवेग को संभाल कर
उनका साथी बनकर साथ बैठा होना
भावनाओं के समंदर में गोते लगाने वाले
प्यारे बच्चों समझना होगा तुम्हें
कितना मुश्किल है पिता होना।


रचनाकार : आशीष कुमार
लेखन तिथि : 16 जून, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें