देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

खेत का दृश्य (कविता) Editior's Choice

आसमान की ओढ़नी ओढ़े,
धानी पहने
फ़सल घँघरिया,
राधा बन कर धरती नाची,
नाचा हँसमुख
कृषक सँवरिया।
माती थाप हवा की पड़ती,
पेड़ों की बज
रही ढुलकिया,
जी भर फाग पखेरू गाते,
ढरकी रस की
राग-गगरिया!
मैंने ऐसा दृश्य निहारा,
मेरी रही न
मुझे ख़बरिया,
खेतों के नर्तन-उत्सव में,
भूला तन-मन
गेह-डगरिया।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें