देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ख़ाकी (कविता)

हमें सुलाते जाग-जाग कर,
जिनसे है आबाद वतन।

जिनका धर्म त्याग सेवा है,
उस ख़ाकी को कोटि नमन।

शूरवीर ये सच्चे योद्धा,
इनसे ही है चैन अमन।

असली हीरो पुलिस हमारी,
ख़ाकी वालों कोटि नमन।

वक़्त मुसीबत के मारों की,
ये ताक़त बन जाते हैं।

ख़ुद के सुख को भूल चुके हैं,
ख़ाकी जो अपनाते हैं।

अपने घर, त्यौहार भूलकर,
सबके पर्व कराते हैं।

फ़र्ज के ख़ातिर ख़ाकी वाले,
न्यौछावर हो जाते हैं।

अनुशासन के पालन की,
ये हर सौगन्ध निभाते हैं।

दुष्ट जनों को खोज-खोज कर,
अच्छा सबक़ सिखाते हैं।

जनसेवा हित तत्पर रहते,
रात दिवस जो आठ पहर।

करें हिफ़ाज़त आम ख़ास की,
घूम-घूम कर गाँव शहर।

हम सबकी रखवाली करना,
यह ही इनका दीन धरम।

एक-एक को न्याय दिलाना,
शान्ति बचाना यही करम।

शूरवीर ये सच्चे योद्धा,
इनसे है आबाद वतन।

असली हीरो पुलिस हमारी,
ख़ाकी वालों कोटि नमन।


लेखन तिथि : 10 नवम्बर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें