देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कवि हृदय (कविता)

कवि 'मन' को है संवेदनाएँ बेधती
शर, शूल घाव बन कर है चुभती।

रो पड़ी है कलम उनकी धार में
कवि मन बोझिल हुई
भावनाओं के भार में।

रख दिया है 'शब्द' हृदय की थाल में
बन ग‌ए है छंद इनके व्यग्र में।

करुण रस, कभी ओज रस
शृंगार है इनकी भाव में
चल रहे रसधार बन जन के प्राण में।

हो चुकी मन प्रस्फुटित विचार में
अब नहीं नर रुके संग्राम में।

धवल धार बन कर है मेघ बरसने लगी
सिक्त-सिक्त धरा है फिर जीने लगी।

सिक्त-सिक्त है धरा फिर जीने लगी।


रचनाकार : विनय विश्वा
लेखन तिथि : 10 जून, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें