देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कभी सोचा है तुमने (कविता)

बिन किए, बिन कहे
बँट गई है कथा
तुम्हारी और हमारी।
नमी के शोषांत तक
बच जाती है एक नन्हीं बूँद।

कहाँ तक जाएँगे हम
दलदल की यात्रा में,
प्यार के नाम का तिनका
लाठी की तरह टेकते हुए,
काँपते विश्वासों के साथ
किनारों को कैसे थाम सकेंगे?
कभी सोचा है तुमने?


रचनाकार : शैलप्रिया
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें