देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जितनी बार पढ़ा है तुमको (गीत) Editior's Choice

एक प्रणय के संबोधन में
हमने कितने नाम दिए।
जितनी बार पढ़ा है तुमको
उतने ही अनुवाद किए।

डूबा रहता हूँ यादों में
दृग से निर्झर नीर बहे।
क़लम हमारी साँस तोड़ती
अक्षर-अक्षर सिसक रहे।
उमड़ रही है विरह-वेदना
बिखर गए उर भाव प्रिये।
जितनी बार पढ़ा है तुमको
उतने ही अनुवाद किए।

नयनों में छवि बसी तुम्हारी
याद मुझे वो भोलापन।
विगत वर्ष से तरस रहे हम
उन हाथों की एक छुअन।
भटक रहा हूँ बंजारों सा
प्रेमिल हृदय उदास लिए।
जितनी बार पढ़ा है तुमको
उतने ही अनुवाद किए।

मत पूछो! यादों में तेरी
दिल पर कितने घाव लगे।
एकाकीपन के जीवन में
हम तो अनगिन रात जगे।
प्रेम-पिपासा में हमने बस
नफ़रत के हैं घूँट पिए।
जितनी बार पढ़ा है तुमको
उतने ही अनुवाद किए।


लेखन तिथि : 23 अक्टूबर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें