देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जीवन में साहित्य ज़रूरी (कविता)

जीवन में साहित्य ज़रूरी,
वैविध्यता के साथ ज़रूरी।
सतत एकरस लेखन से,
ज्ञान-विकास में आती दूरी।।

बीज अंकुरित करती धरती,
शनैः शनैः नवाचार बढ़ाती।
पेड़ों की लता-शाखाएँ,
फल-फूलों से लद जाती।।

संवेदना जब मन छू लेती,
अद्भुत रचनाएँ लिख जाती।
आशा के पुष्प सी कोमल,
कली-कली खिल जाती।।

पथ राहों के कंटक में से,
धाराएँ नित राह बनाती।
अपने पावन शीतल जल से,
धरा हरित उपजाऊ बनाती।।


लेखन तिथि : 22 अप्रैल, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें