देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जय हिन्द जय हिन्द की सेना (आल्हा छंद)

नहीं छोड़ना उस कायर को, सीमा पर जो चढ़ा सियार।
आर-पार का करो फ़ैसला, मारो खींच गले तलवार।।
सबक़ सिखाना होगा इनको, जो भारत पे करते वार।
रणचण्डी की कृपा रहेगी, अबकी करो आर या पार।।

क़द के छोटे खोटे दिल के, उछल रहे जानें किस बात।
दुनिया जान गई है इनको, बात-बात पे करते घात।।
अबकी नोचो हाथ बढ़ाकर, चेहरे से इनके नकाब।
हर दुश्मन का यही सरगना, छीन लो गन जूता जुराब।।

एक पड़ोसी शिविर लगाकर, बम का करता है व्यापार।
एक कहे कि राम है उसका, अवध उसीका है घर-बार।।
अपने देश में छुपे हैं कुछ, आस्तीन में काले व्याल।
खाते नमक यहाँ का लेकिन, उनके लिए बजाते गाल।।


लेखन तिथि : जनवरी, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें