देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जय बजरंगी (गीत)

जय महावीर जय बजरंगी,
तेरा ही एक सहारा है।
विपदा के बादल छाँटो प्रभु,
तेरे बिन कौन हमारा है।

प्रभु रोग शोक अवसाद हरो,
इस जीवन को आबाद करो।
हम तेरे दर पे आए हैं,
अब दुःखों से आज़ाद करोम्

अपने दुखियारे भक्तों को,
प्रभु तुमने सदा उबारा है।
जय महावीर जय बजरंगी,
तेरा ही एक सहारा है।
विपदा के बादल छाँटो प्रभु,
तेरे बिन कौन हमारा है।

सँजीवनि लेकर आए थे,
लक्ष्मण के प्राण बचाए थे।
विरहा में जलती सीता माँ,
तब राम ख़बरिया लाए थे।

नतमस्तक हूँ तेरे चरणों में,
तुमको ही प्रभू पुकारा है।
जय महावीर हनुमान प्रभु,
तेरा ही एक सहारा है।
विपदा के बादल छाँटो प्रभु,
तेरे बिन कौन हमारा है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें