देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

हे! नारी (कविता)

हे! नारी तुम तो हो सब पर भारी।
तुम अनुपम हो सबसे न्यारी।
तुम कुछ भी व्यर्थ नहीं होने देती,
सहेजती हो संभालती हो,
ढकती हो बाँधती हो,
आशाओं के अंत तक,
कभी तुरपाई कर, कभी टाँक कर,
कपड़े के बटन से लेकर,
रिश्ते भी घर का सामान भी,
और घर परिवार भी।
कभी छाँट बीन कर,
कभी जोड़-तोड़ कर,
कभी धूप लगाकर,
कभी हवा में लहरा कर,
खाली डिब्बों से लेकर,
बची हुई थैलियों तक,
घुनी हुई दालों से लेकर,
सूखती सब्जियों तक,
फफूंदी वाले अचार से,
बासी बची रोटियों तक,
सबको ताज़ा परोस,
ख़ुद बासी से काम चला,
सीलन भरी दीवारोंं को,
तस्वीरों से छुपा कर,
घर की सारी कमियों को,
ख़ामोशियों के दुपट्टे से,
इज़्ज़त की तरह छुपा कर,
तकलीफ़ देते रिश्ते तक,
निभाती हो हँस-हँसकर।
तुम श्रद्धा तुम ममता,
तुम हो सागर से गहरी।
घर से लेकर बाहर तक,
सब कुछ हँसकर निपटाती,
सुबह शाम दिन रात दुपहरी।
हे! नारी तुम हो सब पर भारी।
तुम अनुपम हो सबसे न्यारी।


लेखन तिथि : 12 फ़रवरी, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें