देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

हरियाली तीज (कविता)

यें तीज का आया है प्यारा त्यौहार,
बादलों से बरस रहीं हल्की फुहार।
सात रंग में रंगा है प्यारा आसमान,
चारों और छाया यह बसन्त बहार।।

हरा-भरा हो गया यह सारा जहान,
झूलों का मौसम में ख़ास परिधान।
हरें पत्तों-लताओं से झूला सजाते,
झूला-झूलकर जैसे गगन को छूते।।

मिल-झुलकर तीज का पर्व मनातें,
घेवर व गुजिया सब घरों में बनातें।
परदेशी नव-युवक आतें अपनें घर,
धूमधाम से गीतों के तराने यें गातें।।

कहतें सभी पर्व को हरियाली तीज,
होती प्रेम-मोहब्बत की सदा जीत।
स्त्रियाँ पहनती लहँगा चुनर यें ग्रीन,
प्यारा उत्सव जीत लेता मन-मीत।।

महिलाएँ करती है इस दिन शृंगार,
हाथ में मेहँदी करती व्रत उपवास।
माता गौरी का करतीं है सब ध्यान,
जिससे पूरी होती है सबकी आस।।


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : 6 जुलाई, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें